Sahibganj : सदर अस्पताल] साहिबगंज के प्रशासनिक उपाधीक्षक डॉ मुकेश कुमार ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने डीडीसी सतीश चंद्रा व सिविल सर्जन डॉ प्रवीण संथालिया को इससे संबंधित पत्र सौंपा है. पत्र में उन्होंने कहा है कि उन्हें अक्टूबर 2024 से प्रशासनिक उपाधीक्षक का दायित्व सौंपा गया है. इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक कार्यों में सुधार के लिए लगातार प्रयास किया. लेकिन सदर अस्पताल के डॉक्टरों व पारा मेडिकल स्टाफ्स से आपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाने के कारण व्यवस्था में गुणात्मक सुधार नहीं दिख रहा है. डॉक्टरों व कर्मियों में आपसी सामंजस्य भी नहीं है. उन्होंने डीडीसी व सिविल सर्जन से उपाधीक्षक पद से मुक्त करने का आग्रह किया है.
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : निर्माणाधीन प्लांट की चिमनी गिरी, 25 मजदूर मलबे में दबे…कई के मारे जाने की आशंका