Sahibganj : आरपीएफ ने साहिबगंज जिले के बड़हरवा रेलवे स्टेशन पर ट्रैफिकिंग के शिकार तीन बच्चों को मुक्त कराया. इन बच्चों को मजदूरी के लिए ट्रेन से दूसरे राज्य ले जाया जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ की टीम ने गुरुवार रात करीब नौ बजे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर तलाशी अभियान शुरू किया. इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 2 के फुट ओवरब्रिज के पास एक युवक के साथ तीन नाबालिग संदेहास्पद स्थिति में दिखे. संदेह होने पर उनसे पूछताछ की गई, तो उन्होंने अपना नाम मो. सारिकुल शेख (16 वर्ष), अजमेल शेख (16 वर्ष) व अंजार शेख (16 वर्ष) बताया. इन्हें ट्रेन से बड़हरवा से पुणे जाना था. इनके साथ एक युवक अजीत रविदास उर्फ मिथुन था, जो इन्हें लेकर पुणे जा रहा था.
पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि युवक अजीत रविदास तीनों किशोरों को मजदूरी कराने के लिए पुणे ले जा रहा था. इसके बाद टीम ने नाबालिग किशोरों को मुक्त कराते हुए युवक अजीत रविदास को पकडुकर जीआरपी थाना बड़हरवा को सौंप दिया. वहीं मुक्त कराए गए तीनों बच्चों को बाल संरक्षण संस्था मंथन की अधिकारी आराधना मंडल को सौंप दिया गया. जीआरपी पुलिस ने आरोपी अजीत रविदास के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बीसीसीएल के सहयोग से रोकें अवैध कोयला खनन- डीसी