Search

साहिबगंज : सुखद प्रेम कहानी का दुखद अंत, लोगों को रूलाकर रूख़्सत हो गये प्रसनजीत और पिंकी

Subodh Singh Sahibganj : कच्ची उम्र में प्यार हुआ, प्यार परवान चढ़ा तो सात फेरे लिए. हाथों से मेहंदी के रंग तक नहीं उतरे थे. और अब दोनों की अलग-अलग अरथी सज गई. दोनों ने एक दूसरे से रूठकर खुदकुशी कर ली. ये की फ़िल्मी कहानी नहीं बल्कि साहिबगंज जिले के उधवा प्रखंड के लोगों की आंखों देखी हक़ीकत है. सुखद प्रेम का दुखद अंत देखकर हरकोई सन्न और हैरान है.

क्या है मामला

राजमहल थाना क्षेत्र के मंगलहाट के पास कमलैनबगीचा के रहनेवाले प्रसनजीत महलदार (21) ने 21 अगस्त की रात अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया गया कि मौत से कुछ देर पहले पत्नी से मोबाइल पर किसी बात को लेकर काहसुनी हुई थी. पूरे मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में प्रसनजीत के परिजनों ने राजमहल थाने में पत्नी पिंकी देवी, उसके माता-पिता समेत छह लोगों पर केस दर्ज कराया. इधर पति की मौत के बाद राधानगर थाना क्षेत्र के सरफराजगंज के बंगाली टोला में रह रही 18 साल की पत्नी पिंकी दास ने भी फांसी लगा ली. 23 अगस्त की अहले सुबह बांस की झाड़ी में पिंकी का शव साड़ी के फंदे से लटका मिला. माना जा रहा है कि पिंकी ने मौका देखकर रात में ही ये कदम उठाया.

पुलिस ने शुरु की विवेचना

पिंकी की त्महत्या की ख़बर के बाद राधानगर थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल मौके पर पहुंचे और लोगों से घटना की जानकारी ली. पुलिस ने ज़रूरी पंचनामा करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले में हर एंगल से विवेचना कर रही है.

एक महीने पहले ही प्रसनजीत और पिंकी ने किया था प्रेम विवाह

प्रसनजीत और पिंकी ने एक महीने पहले ही शादी की थी. दोनों ने प्रेम विवाह किया था. दोनों परिवार ने इनके प्यार पर रज़ामंदी की मुहर लगाई थी. सबकुछ सही चल रहा था. लेकिन क महीने के फासले में ही मामूली सी बातों पर दोनों में इतना फ़ासला आ गया कि इतना बड़ा फ़ैसला कर लिया. यह">https://lagatar.in/sahibganj-two-youths-and-a-girl-injured-due-to-high-tension-wire-falling/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : हाईटेंशन तार गिरने से दो युवक और एक बच्ची घायल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp