Sahibganj : साहिबगंज जिले के संत ज़ेवियर स्कूल को आजादी के अमृत काल में आयोजित आरोग्य महोत्सव अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. 5 अगस्त को राजधानी दिल्ली के इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित आजादी के आरोग्य महोत्सव समारोह में केंद्रीय विकास और आयुष राज्य मंत्री महेंद्र मुंजपरा और केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी बघेल ये अवॉर्ड देंगे. आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने ज़ारी की सूचना इसकी सूचना महोत्सव के संरक्षक केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल और पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री पद्मश्री डॉ सीपी ठाकुर की ओर से ज़ारी कर दी गई है. ज़ारी पत्र में कहा गया है कि संत ज़ेवियर स्कूल को समाज में विशिष्ट योगदान, उत्कृष्ट गुणवत्ता, दक्षता और बेहतरीन कार्य क्षमता को लेकर सम्मान दिया जा रहा है. महोत्सव के संयोजक डॉ विपिन कुमार ने बताया कि विभिन्न स्रोतों से मिली जानकारी के आधार पर चयन समिति ने झारखंड राज्य से संत ज़ेवियर स्कूल को इस सम्मान के लिए चयन किया है. प्रिंसिपल फादर हिलेरी डिसूजा ने खुशी ज़ाहिर करते हुए पूरे विद्यालय परिवार को इसका श्रेय दिया है. यह">https://lagatar.in/sahibganj-inquiry-order-in-the-case-of-fake-withdrawal-in-mnrega-in-borio-block/">यह
भी पढ़ें : साहिबगंज : बोरियो प्रखंड में मनरेगा में फर्जी निकासी के मामले में जांच आदेश [wpse_comments_template]
साहिबगंज : संत ज़ेवियर स्कूल को दिल्ली में मिलेगा आरोग्य महोत्सव अवार्ड

Leave a Comment