Sahibganj : कार्यपालक दंडाधिकारी सविता सिंह ने 2 8 जुलाई को जिले में नई डीपीआरओ के रूप में पदभार ग्रहण किया. एपीआरओ मेहताब आलम, सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर रोशन रंजन, कर्मी विनोद कुमार, शंकर कुमार, राजीव कुमार हांसदा, देवेश कुमार, पवन कुमार, रंजीत कुमार ने नई डीपीआरओ का स्वागत गुलदस्ता देकर किया. पदभार ग्रहण करन के बाद सविता सिंह ने डीपीआरओ के सभी कर्मचारियों और पत्रकारों से परिचय प्राप्त किया. सविता सिंह ने कहा कि प्रशासन और मीडिया के बीच समन्वय व तालमेल और बेहतर बनाया जाएगा. उन्होंने पत्रकारों को सहयोग करने का भरोसा दिया. इससे पहले पूर्व डीपीआरओ स्वर्गीय विकास हेंब्रम को याद किया गया. यह">https://lagatar.in/sahibganj-giridih-police-raided-radhanagar-one-caught-in-theft-case-from-mobile-shop/">यह
भी पढ़ें : साहिबगंज : गिरिडीह पुलिस का राधानगर में छापा, मोबाइल दुकान से चोरी मामले में एक पकड़ाया [wpse_comments_template]
साहिबगंज : नई डीपीआरओ के रूप में सविता सिंह ने ग्रहण किया प्रभार

Leave a Comment