Search

साहिबगंज : एनएच 80 पर लगी भीषण जाम में घंटो फंसे स्कूली बच्चे

Sahibganj : मंडरो प्रखण्ड के मिर्जाचौकी एनएच 80 पर 24 अगस्त को घंटो भीषण जाम लगी रही. स्कूली बच्चों से भरे कई वैन इस ज़ाम में घंटो फंसे रहे. जिसके कारण बच्चों को ख़ासे परेशानी झेलनी पड़ी. जाम के कारण पैदल चल रहे राहगीरों को भी काफी तकलीफ़ झेलनी पड़ी. ग्रामीणों का कहना है कि जाम सड़क पर लोडेड भारी गाड़ियों की पार्किंग की वजह से जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. कई बार एनएच 80 पर दोनों तरफ ट्रकों को लाइन में खड़ा कर दिया जाता है. जिसके कारण जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. ग्रामीणों ने कहा कि शहर के लिए जाम की समस्या आम बात हो गई है. इसे लेकर प्रशासन भी कोई ठोस पहल नहीं कर रहा है. यह">https://lagatar.in/sahibganj-sdpo-raided-and-seized-four-sand-laden-tractors/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : एसडीपीओ ने छापेमारी कर बालू लदे चार ट्रैक्टर को किया जब्त [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp