Search

साहिबगंज : रामनवमी को लेकर एसडीओ ने की दंडाधिकारियों संग बैठक, दिए निर्देश

Sahibganj : साहिबगंज जिला प्रशासन रामनवमी को लेकर पूरी तरह सतर्क है. एसडीओ सदानंद महतो ने शनिवार को राजमहल प्रखंड सभागार में त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी दंडाधिकारी के साथ बैठक की. दंडाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. एसडीओ ने कहा कि रामनवमी के दौरान सभी दंडाधिकारी अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर पूरी मुस्तैदी के साथ रहेंगे. प्रशासन की आंख बन कर आसपास की गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हुए क्षेत्र के सीओ व थाना प्रभारी को समय पर खैरियत रिपोर्ट देंगे. एसडीओ ने सभी सीओ व थाना प्रभारियों को रामनवमी की पूर्व संध्या यानी शनिवार की शाम फ्लैग मार्च व रूट की जांच संयुक्त रूप से करने का निर्देश दिया. बैठक में भूमि उप समाहर्ता विमल सोरेन, उधवा प्रखंड के बीडीओ जयंत कुमार तिवारी, तालझारी सीओ राम सुमन प्रसाद, राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर, राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, बीपीओ गगन बापू सहित सभी दंडाधिकारी उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-court-ordered-fir-against-vishnugarh-bdo-bhikhan-ravidas-had-filed-a-complaint-case/">हजारीबाग

कोर्ट ने दिया विष्णुगढ़ BDO पर FIR का आदेश, भिखन रविदास ने किया था कंप्लेन केस
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp