Search

साहिबगंज : SDPO ने राजमहल महिला थाना का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

Sahibganj (Barharwa) :  एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने बुधवार को राजमहल महिला थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान, उन्होंने महिला थाना प्रभारी पूजा कुमारी से विधि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली.

एसडीपीओ ने थाना प्रभारी को किट परेड पंजी में सुधार लाने और थाना में आने वाले फरियादियों की शिकायतों को खुद सुनकर 100% निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके अलावा, उन्होंने लंबित कांडों के निष्पादन और दोषियों पर उचित कार्रवाई करने की बात कही.

एसडीपीओ विमलेश ने स्पष्ट किया कि थाना में आये फरियादियों को किसी प्रकार की डांट-फटकार नहीं करनी चाहिए और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनकर समाधान सुनिश्चित करना आवश्यक है. उन्होंने नये कानून के तहत दर्ज सभी केसों का जल्द निस्तारण करने का भी निर्देश दिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp