Sahibganj : स्टोन चिप्स का अवैध परिचालन करते बरहरवा एसडीपीओ ने 25 अगस्त को एक ट्रक को पकड़ा. तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने के फिराक में थे. समय पर एसडीपीओ को इसकी भनक लग गई और राधानगर बॉर्डर तक इसका पीछा किया. जहां बगीचे में छुपाकर ट्रक से स्टोन चिप्स को खाली कराया जा रहा था. पत्थर तस्करों के किये कराये पर उस समय पानी फिर गया. जब एसडीपीओ प्रदीप कुमार उरांव ने मौके पर दबिश दे दी. पुलिस को देखते ही ट्रक का ड्राइवर और खलासी मौके से फ़रार हो गया. पुलिस ने ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 91 6863 को जब्त कर लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. यह">https://lagatar.in/sahibganj-inflation-and-unemployment-spoiled-the-work-the-jewelery-market-is-making-a-mess/">यह
भी पढ़ें : साहिबगंज : महंगाई और बेरोजगारी ने बिगाड़े काम, ज्वेलरी बाज़ार कर रहा त्राहिमाम [wpse_comments_template]
साहिबगंज : पत्थर तस्करों के मंसूबो पर एसडीपीओ ने फेरा पानी, अवैध परिचालन करते एक ट्रक जब्त

Leave a Comment