Search

साहिबगंज : ड्यूटी से घर लौट रहे जैप-9 के जवान की गोली मारकर हत्या

Sahibganj: शहर के पूर्वी फाटक के पास स्थित रंगोली रेस्टोरेंट के पास जैप-9 के जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि जवान ड्यूटी से घर जा रहा था तब घटना को अंजाम दिया गया. यह घटना गुरूवार की देर रात की बतायी जा रही है. जहां अपराधियों ने जैप-9 के जवान गुड्डू ओझा की  गोली मारकर वहां से फरार हो गये. आनन- फानन में जवान को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पढ़ें - भारतीय">https://lagatar.in/brilliant-victory-for-the-indian-womens-team-defeating-sri-lanka-by-34-runs-in-the-first-t20/">भारतीय

महिला टीम की शानदार जीत, पहले टी-20 में श्रीलंका को 34 रनों से हराया
इसे भी पढ़ें - पंजाब">https://lagatar.in/punjab-dgp-ips-dinkar-gupta-appointed-as-nia-chief/">पंजाब

के DGP रह चुके आईपीएस  दिनकर गुप्ता बनाये गये एनआईए चीफ

परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़ 

जवान की मौत की खबर मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गये और अस्पताल में तोड़फोड़ की. जैप के जवान नगर थाना क्षेत्र के पुरानी साहिबगंज इलाके का रहने वाला था. घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है. इसे भी पढ़ें - कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-molestation-accused-sentenced-to-4-years-rigorous-imprisonment/">कोडरमा:

छेड़छाड़ के आरोपी को 4 वर्ष सश्रम कारावास की सजा 

ड्यूटी खत्म होने के बाद जा रहा था घर

जानकारी के मुताबिक जवान गुड्डू ओझा ड्यूटी खत्म होने के बाद अपने घर जा रहा था. जब वो पूर्वी फाटक के समीप रंगोली रेस्टोरेंट के पास पहुंचा तो पहले से घात लगाये अपराधियों ने उसपर गोली चलानी शुरू कर दी. जिससे उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और उपायुक्त को दी. सूचना मिलते ही उपायुक्त रामनिवास यादव सदर अस्पताल पहुंचे और मामले को संज्ञान में लिया. वहीं पुलिस प्रशासन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रेस हो चुकी है.घटना कैसे घटी  और इस हत्या के पीछे क्या वजह है, इस बारे में अपराधी की गिरफ्तारी के बाद ही कुछ पता चल पायेगा.फिलहाल पुलिस पुरानी साहिबगंज के ही रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार करने के लिए पुरानी साहिबगंज के चारो तरफ घेराबंदी कर चुकी है. इसे भी पढ़ें - DSPMU:">https://lagatar.in/dspmu-dr-syama-prasad-mookerjee-remembered-on-his-death-anniversary/">DSPMU:

पुण्यतिथि पर याद किये गए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp