Sahibganj : तालझारी प्रखंड के महाराजपुर गंगातट पर महाशिवरात्रि के अवसर पर महराजपुर यज्ञ समिति ने पांच दिवसीय विश्व शांति के लिए श्री श्री 108 महारूद्र यज्ञ का आयोजन सोमवार को शुरू किया. इस मौके पर वैदिक मंत्रों के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें लगभग पांच हजार महिलाएं और लड़कियां शामिल हुईं.
कलश यात्रा महराजपुर गंगातट से जलभर कर निकली और मीनाबजार, नयाटोला, मोतीझरना होते हुए यज्ञ स्थल पहुंची. कलश शोभायात्रा का उद्घाटन तालझारी के सीओ राम सुमन प्रसाद ने किया. मौके पर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज और एएसआई मनोज अजाद सहित यज्ञ समिति के सदस्य भी उपस्थित थे. इस यज्ञ का संचालन दुबोली के आचार्य मुरारीलाल पांडे, इंदिरारमन पांडे, मनोज ओझा, रवि शंकर चौबे और राजेश पांडे करेंगे.