कलश यात्रा महराजपुर गंगातट से जलभर कर निकली और मीनाबजार, नयाटोला, मोतीझरना होते हुए यज्ञ स्थल पहुंची. कलश शोभायात्रा का उद्घाटन तालझारी के सीओ राम सुमन प्रसाद ने किया. मौके पर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज और एएसआई मनोज अजाद सहित यज्ञ समिति के सदस्य भी उपस्थित थे. इस यज्ञ का संचालन दुबोली के आचार्य मुरारीलाल पांडे, इंदिरारमन पांडे, मनोज ओझा, रवि शंकर चौबे और राजेश पांडे करेंगे.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-15-14.jpg">
class="alignnone size-full wp-image-1017325" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-15-14.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
Leave a Comment