Search

साहिबगंज :  यूपी के चंदौली से चोरी किये गये चांदी के ज़ेवरात राजमहल से बरामद

Sahibganj : यूपी के चंदौली में गहने की दुकान से चोरी किये गये चांदी के गहने को राजमहल से बरामद किया गया. राजमहल थाना पुलिस ने यूपी पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी कर डेढ़ किलो चांदी के साथ एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया. एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए इसकी जानकारी दी. गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई एसपी ने बताया कि राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत जामनगर, चंदन मंडल टोला निवासी अंजना देवी पति डुब्बू उर्फ जीवन प्रमाणिक के घर चोरी का चांदी और सोना होने की गुप्त सूचना मिली थी. डीएसपी सह राजमहल एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की गयी. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अंजना देवी के भाई पवन प्रमाणिक के घर से 1 किलो 758 ग्राम चांदी के कई जेवरात बरामद कर लिया. बरामद चांदी के जेवरातों की कीमत लगभग 1 लाख रुपये है. एसपी ने बताया कि बरामद गहने यूपी के चंदौली के किसी गहने की दुकान से चोरी कियो गयो हैं. मामले में यूपी पुलिस से संपर्क कर अनुसंधान किया जा रहा है. यह">https://lagatar.in/sahibganj-those-who-drive-drunk-in-radhanagar-are-no-longer-well/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : राधानगर में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp