Search

साहिबगंज : इस सड़क से गुजरते हैं छोटे-बड़े अधिकारी, फिर भी ये सड़क बेचारी

Sahibganj : बोरियो प्रखंड अंतर्गत ग्वाला मोड़ से लेकर तीनमुहानी मोड़ तक सड़क की स्तिथि इतनी जर्जर हो गई है की वाहन चलाना तो दूर, लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है. हर पल यहां दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. पूरी सड़क बड़े-बड़े गड्ढ़ों में तब्दील हो गई है. गाड़ियां बिना हिचकोले खाये आगे नहीं बढ़ती. सड़क इस क़दर जर्जर हो गई है कि यहां से गुजरने के दौरान लोग भगवान को याद करते हैं. अक्सर यहां वाहनों के पलटने की संभावना बनी रहती है. कई बार हादसे भी हुए हैं. विभाग की उदासीनता से लोगों में आक्रोश मामूली सी बारिश में सड़क तालाब बन जाती है. पिछले एक साल से सड़क की यही दुर्दशा है, पीडब्ल्यूडी विभाग ने इसे अपने हाल पर छोड़ दिया है. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में विभाग के ख़िलाफ़ आक्रोश बढ़ता जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन के तमाम छोटे-बड़े अधिकारी अक्सर इस सड़क से गुजरते हैं. कुछ दिन पहले सीएम हेमंत सोरेन का काफिला भी इसी सड़क पर हिचकोले खाते निकला था. इसके बावजूद अब तक सड़क की सुध नहीं ली गई. ग्रामीणों ने बताया कि जबकि काफी पहले ही इस सड़क की मरम्मति का टेंडर पास हो चुका है. लेकिन टेंडर से आगे फ़ाइल बढ़ी ही नहीं. नतीजतन लोग हादसों के डर के साये में सड़क पर आवाज़ाही करने को विवश हैं. यह">https://lagatar.in/sahibganj-sensation-due-to-the-murder-of-retired-army-jawan-in-jirwabari-dead-body-found-on-the-side-of-the-railway-track-near-the-house%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%ac%e0%a4%97/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : जिरवाबाड़ी में रिटायर्ड सेना जवान की हत्या से सनसनी, घर के पास रेल पटरी के किनारे मिली लाश [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp