Sahibganj : साहिबगंज जिले जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के अजुमन नगर मुहल्ला में दामाद ने अपने ससुर पर चाकू से हमला कर मार डाला. घटना बुधवार देर रात की है. मृतक मो. असलम (55 वर्ष) अंजुमन नगर का ही रहने वाला था. हमला करने के बाद आरोपी दामाद भाग निकला. गंभीर रूप से घायल असलम को परिवार के लोग आनन-फानन मे साहिबगंज सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉ कुलदीप कुमार गुप्ता ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह दल-बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली. पुलिस ने आरोपी दामाद बिहार के मुंगेर निवासी मो. अब्दुल को साहिबगंज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. असलम की मौत के बाद परिजन दहाड़ मारकर रो पड़े. इससे पूरे अस्पताल परिसर का माहौल गमगीन हो गया. यह भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-two-main-accused-in-the-murder-of-a-night-guard-arrested-two-rifles-and-bullets-also-recovered/">लातेहार
: नाइट गार्ड की हत्या के दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो रायफल और गोली भी बरामद
साहिबगंज : दामाद ने चाकू से हमला कर ससुर को मार डाला

Leave a Comment