Search

एसपी ने समीक्षा बैठक की, थानेदारों से कहा, अपराध, अवैध कारोबार फले-फूले तो जिम्मेदार होंगे

Sahibganj :  अपराध पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. एसपी ने फरार चल रहे आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने तथा लंबित मामलों के अनुसंधान में भी तेजी लाने की सख्त हिदायत दी. एसपी ने कहा कि कोरोना से संबंधित सरकार की गाइडलाइन का पालन करायें. कहा कि इस मामले में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी.  सभी थाना प्रभारियों से कहा कि महामारी को लेकर अपने क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाये.

आपराधिक घटनाओं पर नाराजगी जतायी

बता दें कि एसपी ने अपराध, निष्पादित मामलों, लंबित मामलों की समीक्षा भी की. इस दौरान नगर थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में हुई कुछ आपराधिक घटनाओं पर थाना प्रभारी के प्रति नाराजगी जतायी. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को लोगों से बेहतर व्यवहार करने, बीट बांट कर काम करने का निर्देश दिया. एसपी ने रात्रि गश्ती सुचारू रूप से करने, पेट्रोल पंप और बैंकों में विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया. बैठक में सभी थानेदारों से कहा गया कि उनके थाना क्षेत्रों के अंदर किसी भी प्रकार का जुआ, लॉटरी या कोई भी अवैध कारोबार अगर फलता फूलता है तो इसके लिए वे जिम्मेदार होंगे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp