मंत्री ने की पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा
Sahibganj : झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने अपने साहिबगंज दौरे के क्रम में गुरुवार को संथाल परगना के तीनों जिलों में पेयजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. समाहरणालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. जलापूर्ति योजनाओं की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्ति करते हुए उन्होंने अधिकारियों को काम में तेजी लाते हुए योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों से योजनाओं की स्थिति की पूरी जानकारी ली. कहा कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
मंत्री ने हैंडपंप व पाइपलाइन से जलापूर्ति की योजनाओं के रखरखाव पर नियमित ध्यान देने को कहा. यह भी निर्देश दिया कि स्वच्छता मिशन के तहत बनाए गए शौचालयों की स्थिति की नियमित जांच करें और जो भी कमियां हैं, उन्हें शीघ्र दूर करें. बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने मंत्री को आश्वासन दिया कि वे निर्धारित समय-सीमा में सभी कार्यों को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. बैठक में राजमहल विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ़ एम टी राजा, साहिबगंज डीसी हेमंत सती, पाकुड़ डीसी मनीष कुमार, साहिबगंज एसपी अमित कुमार सिंह, पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार, झामुमो के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा आदि उपस्थित थे.
सुबह में गंगा स्नान के बाद की पूजा
मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने इससे पहले सुबह में उत्तरवाहनी गंगा में स्नान और गंगा किनारे खड़ा होकर पूजा की. इसके बाद वह परिसदन पहुंचे. यहां तैयार होकर वह समाहरणालय सभागार पहुंचे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
यह भी पढ़ें : चीफ सेक्रेट्री ने योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की, क्रियान्वयन में तेजी लाने का दिया निर्देश
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3