Search

साहिबगंज : बोरियो में तेज रफ्तार बाइक पलटी, दो युवक घायल

Sahibganj : साहिबगंज-बोरियो मुख्य मार्ग पर हरिनचरा पुल के समीप सोमवार को एक तेज रफ्तार बाइक अचानक पलट गई. दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, बोरियो हरिजन टोला निवासी विवेक कुमार हरिजन अपने भाई देव हरिजन के साथ बाइक से बोरियो से साहिबगंज की ओर जा रहा था. हरिनचरा पुल के तीखे मोड़ के कारण बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. झामुमो नेता शकील अहमद के सहयोग से पुलिस ने दोनों युवकों को बोरियो सीएचसी पहुंचाया. वहां डॉ. सुदामा कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बाइक चालक विवेक कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. विवेक के सिर में गहरी चोट लगी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp