Search

साहिबगंज : नशा करोबार पर रोक लगाएं, रात्रि गश्ती बढ़ाएं- एसपी

मासिक अपराध समीक्षा बैठक में एसपी ने पुलिस अधिकारियों को दिया निर्देश

Sahibganj : साहिबगंज के एसपी कुमार गौरव ने पुलिस लाइन स्थित कार्यालय कक्ष में शनिवार को पुलिस अधिकारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक की. एसपी ने थानेदारों व पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने व रात्रि गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को अपराध नियंत्रण के लिए जरूरी टिप्स भी दिए. कहा कि पुलिस को पूरी तरह सतर्क रहने की ज़रूरत है. कोताही नहीं बरतें. चोरी की घटनाओं पर चिंता जताते हुए बाइक व घरों में चोरी पर रोक लगाने के लिए कारगर कदम उठाने का निर्देश दिया. कहा कि गश्ती के दौरान चौक-चैराहों व सुनसान स्थानों पर रात में बेवजह खड़े लोगों से पूछताछ करें. हर गली-मोहल्ले में पेट्रोलिंग करें. चोरी की घटनाओं में लिप्त पुराने अपराधियों का डाटा तैयार कर उन पर विशेष नजर रखें. उन्होंने सभी थानों में लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए उनका निष्पादन जल्द करने का निर्देश दिया. साथ ही लाल वारंटियों को गिरफ्तार करने, वाहन जांच अभियान चलाने, लॉटरी, जुआ अड्डों व गांजा की बिक्री रोकने, अवैध पत्थर खनन व बालू तस्करों पर नकेल कसने को कहा. जेल से छूटे अपराधियों पर विशेष निगरानी रखने की हिदायत दी. बेठक में मुख्यालय एसडीपीओ किशोर तिर्की, बरहरवा एसडीपीओ, राजमहल एसडीपीओ, सदर इंस्पेक्टर राजीव रंजन, नगर थाना के इंस्पेक्टर, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, जिरवाबाडी ओपी प्रभारी अनीश कुमार पांडे, मुफ्फसिल थाना प्रभारी शशि सिंह, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रोहित कुमार,रांगा थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह,बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह, बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार,बोरियो थाना प्रभारी पंकज वर्मा सहित अन्य थानों व ओपी के प्रभारी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : देवघर-जामताड़ा">https://lagatar.in/raxaul-haldia-expressway-will-pass-through-deoghar-jamtara/">देवघर-जामताड़ा

से गुजरेगा रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे, पटना और कोलकाता यात्रा तीन घंटे में…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp