Sahibganj : राजमहल लोकसभा (एसटी) सीट से भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने साहिबगंज कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी हेमंत सती को नामांकन पत्र सौंपा. इस मौके पर झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी सहित अन्य नेता मौजूद थे. नामांकन के बाद साहिबगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पीएम मोदी ने 10 वर्षों के शासन काल में गरीबों की सेवा की है. उन्हें प्रतिमाह 5 किलो अनाज दिया जा रहा है. भाजपा ने आदिवासियों को मान-सम्मान दिया. पीएम मोदी को आदिवासियों की चिंता है. केंद्र सरकार में 8 आदिवासी मंत्री हैं. संथाली आदिवासी महिला राष्ट्रपति हैं.
राज्य की गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए मरांडी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गरीबों का अनाज बेच दिया. पहाड़, कोयला, पत्थर, जमीन बेचकर अवैध कमाई की. जब ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा, तो झामुमो व गठबंधन के लोग भाजपा पर अनर्गल आरोप लगाने लगे. उन्होंने सवाल किया कि मंत्री आलमगीर आलम के पीए के नौकर के घर से ईडी ने जो 35 करोड़ रुपए बरामद किए हैं, वह किसका है. सभा को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा, भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया. सभी ने जनता से राजमहल से कमल खिलाने की अपील की.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : किसी की औकात नहीं जो आरक्षण समाप्त कर सके- राजनाथ
Leave a Reply