Search

साहिबगंज : शिक्षक मो. शईद अहमद के निधन पर शोकसभा आयोजित

वाहन दुर्घटना में घायल मो. शईद ने पटना एम्स में ली अंतिम सांस
Sahibganj : पीजीटी शिक्षक मो सईद अहमद के असामयिक निधन पर +2 झारखंड इकाई संघ के नेतृत्व में 22 जुलाई को शोकसभा कर श्रद्धांजलि दी गई. मालूम हो कि सईद अहमद झारखंड राज्य +2 इकाई के राज्य प्रतिनिधि थे. वे गंगिया दामिन उच्च विद्यालय, बरहरवा, विशनपुर में जीव विज्ञान के शिक्षक थे. कुछ दिन पहले एक सड़क हादसा वे घायल हो गए थे. पटना एम्स में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु 21 जुलाई की रात हो गई थी. वे अपने पीछे पत्नी, एक पुत्री व 9 महीने का पुत्र छोड़ गए है. श्रद्धांजलि सभा में राजस्थान इंटर स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका आरती कुमारी, शिक्षक मनोज यादव, सर्वेश प्रताप सिंह, राजेश कुमार, राजेश कुमार सिंह, बबलू कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, धनेश मुर्मू सहित अन्य शिक्षक मौजूद दे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=707770&action=edit">यह

भी पढ़ें: साहिबगंज : स्कूल के हेड मास्टर पर लगा छेड़छाड़ का आरोप [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp