Search

साहिबगंज : गंगा नदी की तेज धार में बहा किशोर, लापता

Sahibganj : 17 सितंबर की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समदा गंगा घाट में स्नान करने गया एक 17 वर्षीय किशोर नंदन झा गंगा की तेज धार में बह गया. किशोर तालझारी थाना क्षेत्र के भाग्यमारी नया टोला का रहने वाला है. उसके पिता का नाम अरुण झा है. किशोर के साथ स्नान करने गए दोस्तों ने हादसे की जानकारी उसके परिजनों को दी. परिजनों ने तत्काल तालझारी बीडीओ सह सीओ साइमन मरांडी को मामले से अवगत कराया. बीडीओ तत्काल गोताखोर को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. गोताखोर पानी में किशोर की तलाश शुरू की. खबर लिखे जाने तक किशोर का पता नहीं चला था. किशोर के पिता दिहाड़ी मजूदूर है. नंदन तीन भाई और एक बहन है. बहन सबसे छोटी है, जो बीडी उच्च विद्यालय सकरीगली में इंटर फर्स्ट ईयर की छात्रा है. हादसा से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=421833&action=edit">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : गुजरात पुलिस ने प्राणपुर में आरोपित के घर चिपकाया इश्तिहार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp