Sahibganj : बोरियो थाना क्षेत्र में बोरियों-साहिबगंज मुख्य पथ के मझौना गांव के समीप मंगलवार देर शाम को टेंपो के पलटने से एक की मौत हो गई. साथ ही एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार सभी बोरियो प्रखंड निवासी टेम्पो में सवार होकर साहिबगंज से पूजा कर अपने घर बोरियो वापस लौट रहे थे. उसी दौरान बोरियो की ओर से विपरीत दिशा से आ रही तेज़ रफ्तार अज्ञात टेंपो टक्कर मारते हुए फ़रार हो गई. टक्कर लगने से टेम्पो पलट गयी जिससे टेंपो चालक बोरियो बाजार निवासी राजकुमार साह उम्र 45 वर्ष की मौत हो गई. घटना में चार लोग घायल हो गए. घायलों की पहचान दयानंद शर्मा उम्र 50 वर्ष, रीना देवी उम्र 45 वर्ष, उनके पुत्र अमृत शर्मा और विजय शर्मा सभी बोरियो यादव टोला निवासी बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही बोरियो पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को बोरियों सीएचसी पहुंचाया. जहां प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी डॉ.सलखू चंद्र हंसदा ने जांच कर टेंपो चालक को मृत घोषित कर दिया. घायलों का इलाज किया जा रहा है. गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भागलपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त टेंपू को कब्जे में लेकर फरार टेंपो और टेंपो चालक की गिरफ़्तारी के लिए छानबीन शुरु कर दिया. यह">https://lagatar.in/sahibganj-dead-body-of-driver-sarfuddin-found-on-fifth-day-of-ship-accident/">यह
भी पढ़ें : साहिबगंज : जहाज हादसे के पांचवे दिन निकला ड्राइवर सरफुद्दीन का शव [wpse_comments_template]
साहिबगंज : दो टेंपो की टक्कर में टेंपो ड्राइवर की मौत, चार घायल

Leave a Comment