Sahibganj : साहिबगंज डीसी हेमंत सती ने समहरणालय सभागार में गुरुवार को जिला शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की. उन्होंने शिक्षा परियोजना, डीईओ व डीएसई कार्यालय से शिक्षा से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली. अधिकारियों से कहा कि सरकारी योजनओं का लाभ सभी विद्यार्थियों को मिले इसे सुनिश्चित करें. उन्होंने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की स्थिति की भी जानकारी ली. कहा कि जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करें व स्कूली बच्चों को एमडीएम में पोषण युक्त भोजन दें, ताकि उनका स्वास्थ्य ठीक रहे.
डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को शिक्षा क्षेत्र में चल रहे कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा कि सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए संभी संभव प्रयास करें. पदाधिकारी स्कूलों का नियमित निरीक्षण करें और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना सुनिश्चित करें. जिले के परीक्षा परिणाम में सुधारना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. बच्चों को पिछले 10 वर्षों की परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों का अध्ययन कराएं. इससे रिजल्ट बेहतर आएगा. मौके पर डीईओ दुर्गानंद झा, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी समेत बीपीओ, बीयू व अन्य लोग उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : भड़के">https://lagatar.in/health-minister-dr-irfan-got-angry-reprimanded-the-superintendent-inspected-snmmch/">भड़के
हेल्थ मिनिस्टर डॉ इरफान, सुपरीटेंडेंड को लगाई फटकार, SNMMCH का किया निरीक्षण
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment