Search

साहिबगंज : 9 दिनों से लापता सीएम के प्रतिनिधि के भाई की हत्या, जमीन की खुदाई कर निकाला शव

Sahebganj : नौ दिनों से लापता सीएम के प्रतिनिधि के भाई की हत्या की कर दी गई. सीएम हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के चचेरे भाई धनंजय मिश्रा की हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद अपराधियों ने धनंजय के शव को महादेवगंज के अंबाडीह के पास जमीन के अंदर दफना दिया था. जानकारी मिलने के बाद पुलिस शनिवार की देर रात जमीन की खुदाई कर शव को बाहर निकाला है. पुलिस शव को कब्जे में ले लिया है औऱ हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. इसे भी पढ़ें - टूलकिट">https://lagatar.in/toolkit-case-climate-activist-disha-ravi-said-news-channels-seeking-trp-convicted-me/37295/">टूलकिट

केस : क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि ने कहा, टीआरपी चाहने वाले न्यूज चैनलों ने मुझे दोषी करार दिया 

पिछले नौ दिनों से लापता था धनंजय मिश्रा

जानकारी के अनुसार सीएम हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के चचेरे भाई धनंजय मिश्रा बीते मार्च से लापता था. चार मार्च को उनकी पत्नी ने थाना में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने राजमहल से एक ट्रक चालक को हिरासत में लेकर उसे पूछताछ की. व्यक्ति से पूछताछ में हत्या का खुलासा हुआ. पुलिस उनकी निशानदेही पर महादेवगंज के अंबाडीह में जमीन की खुदाई कर शव को  बरामद किया है. इसे भी पढ़ें -राजधानी">https://lagatar.in/youth-beaten-to-death-in-the-capital-on-charges-of-theft/37294/">राजधानी

में चोरी के आरोप में युवक की पीट- पीटकर हत्या

देर रात बरामद हुआ शव

4 मार्च से जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के मुर्दारी रोड से लापता धनंजय का शव शनिवार  की रात 12.30 बजे अंबाडीह  रेलवे लाइन के पास पुलिया के समीप से बरामद की गई. अपराधियों ने उसकी की हत्या कर शव को लगभग 15 फीट गहरा गड्ढे में गाड़ दिया था. इसे भी पढ़ें -गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-accused-of-kidnapping-a-minor-arrested-3-are-being-searched-by-police/37285/">गिरिडीह

: नाबालिग का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 3 की पुलिस कर रही तलाश

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp