Search

साहिबगंज : बरहरवा रिसोड चेक पोस्ट पर ज़ारी है स्टोन लदे वाहनों के अवैध परिचालन का खेल

Sahibganj : साहिबगंज जिले के बहुचर्चित और विवादों से घिरे रहने वाले बरहरवा थाना क्षेत्र के रिसोड चेकनाका पर विभाग के तमाम कवायद के बावजूद अब भी स्टोन लदे वाहनों का अवैध परिचालन हो रहा है. 28 जुलाई की देर रात एक बार फिर स्टोन लदे एक वाहन (एनएल 01 एडी 0635) को अवैध परिचालन के संदेह पर रोका गया. सूचना पर बड़हरवा एसडीपीओ प्रदीप कुमार उरांव और बड़हरवा थाना प्रभारी रविंद्र कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचें और छानबीन की. इस दौरान वाहन की पासिंग समय की अवधि को लेकर बड़ी गड़बड़ी सामने आई. एसडीपीओ ने बताया कि उक्त लोड वाहन 27 जुलाई बुधवार को बाकुडीह में स्टोन लोड कर निकला. गुरुवार 28 जुलाई को वो वाहन रात 8:25 बजे बरहरवा टोल टैक्स फाटक पर पहुंचा. टोल टैक्स के रसीद से इसकी पुष्टि भी हुई. बरहरवा टोल टैक्स से रिसोड चेक पोस्ट तक गाड़ी पहुंची और चेक पोस्ट से पास हो गई. प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट ने रजिस्टर में गाड़ी पहुंचने का समय रात 8:30 बजे का दर्ज किया. जबकि माइनिंग दस्तावेज के अनुसार वाहन को 8:30 बजे तक रायगंज डंपिंग यार्ड में गाड़ी और माल पहुंचानी थी. इस गड़बड़ी पर एसडीपीओ ने मजिस्ट्रेट को कड़ी फटकार लगाई. साथ ही डीएमओ से सम्पर्क कर मामले की जानकारी देने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए. तीन दिन पूर्व ही मजिस्ट्रेट की मिलीभगत का हुआ था खुलासा बीते दिन ही अवैध रूप से बिना माइनिंग जांच के प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट करण कुमार कश्यप द्वारा लोड वाहन को पास करा दिया गया था. जिस वाहन को पुलिस ने पीछा करके धर दबोचा था. मीडिया के पहुंचते ही मजिस्ट्रेट वहां से फरार हो गए थे. मौके से स्टोन लदे वाहन संख्या NL 01 2392 को जब्त किया गया था. मामला गंभीर होने के बावजूद रिसोड चेक पोस्ट पर अवैध रूप से वाहनों का परिचालन जारी है. सूत्र बताते हैं कि स्थानीय बिचौलिये और मौजूद प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट के सांठगांठ से वाहनों का अवैध परिचालन चल रहा है. इसके एवज में अवैध वसूली की जाती है. यह">https://lagatar.in/sahibganj-to-prevent-road-accident-borio-police-station-launched-vehicle-checking-campaign/">यह

भी पढ़ें : सहिबगंज : सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए बोरियो थाना पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp