Search

साहिबगंज : वन क्षेत्र कार्यालय मंडरो से जब्त की गई लकड़ी जबरन ले गये लकड़ी माफिया के गुर्गे, प्राथमिकी दर्ज़

Subodh Singh Sahibganj : ज़िले में लकड़ी माफ़ियाओं का मनोबल सातवें आसमान पर है. लकड़ी माफ़ियाओँ का मनोबल इस क़दर बढ़ गया है कि अब वह वन क्षेत्र कार्यालय को भी नहीं छोड़ रहे. 18 अगस्त को लकड़ी माफ़िया के गुर्गों ने मंडरो प्रखंड के वन क्षेत्र कार्यालय मंडरो में धावा बोलकर कार्यालय परिसर में जब्त कर रखी लकड़ी को जबरन अपने साथ ले गये. [caption id="attachment_392984" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/wan-kshetra-karyalaya-mandro-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> फ़ाइल फ़ोटो[/caption] वन कर्मियों को जान से मारने की धमकी वन क्षेत्र कार्यालय के वनकर्मियों ने बताया कि बदमाशों ने उनके साथ झगड़ा और धक्कामुक्की की. वनकर्मियों ने जब विरोध किया तो पहाड़ पर जाने पर जान से मारने की धमकी दी गई. वनकर्मियों ने बताया कि उपद्रवी जब्त किये गयी गम्हार की लकड़ी जबरन लेकर चले गये. संख्याबल में कम होने के कारण वनकर्मी ज़्यादा कुछ नहीं कर सके. [caption id="attachment_392996" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/mirzachouki-thana-300x180.jpg"

alt="" width="300" height="180" /> मिर्ज़ाचौकी थाना[/caption] उपद्रवियों के ख़िलाफ प्राथमिकी दर्ज़ घटना के बाद बाद वन विभाग ने उपद्रवियों के ख़िलाफ़ 19 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज़ करावाया. मामले को लेकर  मिर्जाचौकी थाना में अज्ञात लोगों पर कांड संख्या 72/22 दर्ज अंकित गया. यह">https://lagatar.in/sahibganj-civil-surgeon-did-surprise-inspection-of-udhwa-phc-and-nursing-home/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : सिविल सर्जन ने किया उधवा पीएचसी और नर्सिंग होम का औचक निरीक्षण [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp