Sahibganj : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ललबाथानी दियारा कुलदीप टोला गांव से आठ दिन पूर्व लापता युवक का क्षत-विक्षत शव पुलिस ने 19 सितंबर को चासा टोली गांव के पास बाढ़ के पानी से बरामद किया. युवक के सिर और पांव कटे थे. शव की पहचान मृतक के पिता मोहम्मद शमीर ने अपने तीस वर्षीय पुत्र कयूम उर्फ मुन्ना के रुप में की. पिता को आशंका है कि चासा टोली गांव निवासी फुलवा नामक व्यक्ति ने उसके बेटे की हत्या कर शव को फेंक बाढ़ की पानी में फेंक दिया. फुलवा मृतक को मजूदरी करने अपने साथ ले गया था. दोनों में रुपए लेनदेन का मामला था. पिता ने पुत्र के लापता होने की लिखित शिकायत थाने में की थी. मुफ्फसिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया कि मृतक के पिता ने लापता पुत्र के तलाश के लिए थाने में लिखित शिकायत की थी. पुलिस उसे खोज रही थी. इसी बीच उसका क्षत-विक्षत शव बाढ़ के पानी से बरमाद किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=422569&action=edit">यह
भी पढ़ें : साहिबगंज : गंगा नदी की तेज धार में बहा किशोर, लापता [wpse_comments_template]
साहिबगंज : लापता युवक का क्षत-विक्षत शव बाढ़ के पानी से बरामद
















































































Leave a Comment