Search

साहिबगंज : तेतुलिया में दबंगों का तांडव, पानी का पैसा मांगने पर दुकानदार को पीटकर किया घायल

Sahibganj : साहिबगंज ज़िले में इन दिनों दबंगों का मनोबल सातवें आसमान पर है. आम लोगों को उनकी दबंगई का शिकार होना पड़ रहा है. हालिया मामला बरहरवा थाना क्षेत्र के तेंतुलिया गांव का है. जहां दबंगों ने एक दुकान से पानी की बोतल ली. दुकानदार ने जब पैसे मांगे तो उसके साथ मारपीट कर उसे लहूलुहान कर दिया. पैसे मांगना दबंगों को नागवार गुज़रा दबंगों की गुंडागर्दी का शिकार बने शाहनवाज शेख, पिता सुलतान अहमद ने बताया कि वह तेतुलिया में अपने चाय और कोलड्रिंक्स की दुकान चलाता है. 7 अगस्त की रात को नदीम अख्तर पिता सुजारुद्दीन शेख और वसीम शेख पिता अलाउद्दीन शेख दोनों कार से आये और पानी का बोतल मांगा. पानी का बोतल देने के बाद जब शाहनवाज ने पैसे मांगे तो दोनों गाली गलौज कर मारपीट करने लगे. इसी दौरान नदीम अख्तर ने अपनी पॉकेट से लोहे का फाइटर निकालकर अपनी उंगली में डालते हुए ऊसके चेहरे और नाक पर हमला करने लगे. हमले में शाहनवाज बुरी तरह जख़्मी हो गया. उसके नाक से ख़ून बहने लगे. हो-हल्ला सुनकर पेट्रोल पंप के नाइट गार्ड तालिब शेख मौके पर पहुंचे और दोनों के चंगुल से शाहनवाज़ को बचाकर ग्रामीणों की सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां प्राथमिक इलाज़ के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया. भुक्तभोगी शाहनवाज शेख ने बरहरवा थाने में हत्या की नीयत से हमला करने की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने फारियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इधर इस घटना के बाद आसपास के लोग भी आक्रोशित हैं. आए दिन इस तरह की घटना से लोग आजीज़ आ चुके हैं. यह">https://lagatar.in/sahibganj-police-sent-two-accused-to-jail-in-case-of-snatching-a-woman-in-jirwabari/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : जिरवाबाड़ी में महिला से छिनतई मामले में दो आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp