Search

Sahibganj : प्रभारी प्राचार्य ने कॉलेज का काम रोकने वाले थाना प्रभारी के खिलाफ एसपी से की शिकायत

Sahibganj : कॉलेज का काम रोकने वाले थाना प्रभारी के खिलाफ एसपी से शिकायत की गई है. गौरतलब है कि राजमहल थाना प्रभारी प्रणित पटेल ने बीएलएनएल बोहरा इंटर कॉलेज के गेट का काम रोक दिया. काम कर रहे मिस्त्री व मजदूर को अपने साथ लेकर चले गए, जिस वजह से मिक्स हुआ सीमेंट व बालू बर्बाद हो गया. इससे कॉलेज को पांच हजार से अधिक रुपये की नुकसान हुआ. शुक्रवार को कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य हरेन प्रसाद साह ने एसपी को पत्र देकर मामले से अवगत कराया. इसे भी पढ़ें -  गुजरात">https://lagatar.in/the-deputy-cm-of-gujarat-said-as-long-as-there-is-a-hindu-majority-the-talk-of-constitution-secularism-and-law-will-continue/143532/">गुजरात

के डिप्टी सीएम ने कहा, जब तक हिंदू बहुसंख्यक, तब तक ही संविधान, धर्मनिरपेक्षता व कानून की बात चलेगी 

मिस्त्री व मजदूर को अपनी गाड़ी में बैठाकर थाना लेकर चले गए

आवेदन में लिखा है कि पिछले एक माह से महाविद्यालय में गेट निर्माण का कार्य चल रहा है, लेकिन 24 अगस्त को राजमहल थाना प्रभारी प्रनीत पटेल अचानक वहां पहुंच गए और मिस्त्री व मजदूर को अपनी गाड़ी में बैठाकर थाना लेकर चले गए. काफी आरजू-मिन्नत के बाद रात नौ बजे सभी को छोड़ा गया. प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि बिना किसी आदेश के थाना प्रभारी ने कॉलेज का काम बाधित किया. एसपी से कॉलेज के गेट के निर्माण का आदेश देने का भी अनुरोध किया है ताकि छात्र-छात्राओं को असुविधा न हो. इसे भी पढ़ें -जीशान">https://lagatar.in/milind-gaba-told-zeeshans-eviction-as-unfair-sat-on-dharna-for-protest/143523/">जीशान

के एविक्शन को मिलिंद गाबा ने बताया अनफेयर, प्रोटेस्ट के लिए धरने पर बैठे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp