वरिष्ठ नागरिक को सम्मानित कर लगाए गए पौधे
Sahibganj : पूरे देश में भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत साहिबगंज जिले में भी मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाकर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि दी गई. जिले के सभी ग्राम पंचायत व प्रखंड स्तर पर 13 अगस्त को कार्यक्रम आयोजित कर वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सभी ग्राम पंचायत में मिट्टी संकलित किया गया. इस दौरान राष्ट्रगान के तराने की गूंज भी सुनाई दी. कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व वीरांगनाओं के सम्मान में श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम के तहत अमृत सरोवर पर पौधे लगाए गए साथ ही वहां की मिट्टी लेकर प्रभात फेरियां निकाली गई। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से तिरंगा रैली भी निकाली गई. इस मौके पर उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में सम्मिलित हुए.
यह भी पढ़ें: साहिबगंज : जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा