Search

साहिबगंज : बरहेट हाट पाड़ा परिसर में गंदगी का अंबार, दुर्गंध से लोगों का रहना दूभर

Sahibganj : बरहेट प्रखंड अंतर्गत हाट पाड़ा परिसर बरहेट के व्यवसाय का एक बड़ा केंद्र है. सप्ताह के दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को स्थानीय व्यापारियों के साथ-साथ बाहर के व्यवसायी भी भारी संख्या मे हाट लगाते हैं. इसके साथ ही हर रोज़ यहां स्थानीय दुकानदार मीट, मछली आदि की दुकानें लगाते लगाते हैं. लेकिन हाट में पसरे गंदगी के अंबार और उससे फैलती दुर्गंध ने लोगों का रहना दूभर कर दिया है. हाट में चारो तरफ कूड़ा, पोल्ट्री तथा मछली आदि का अवशिष्ठ फेका पड़ा है. जिसके कारण यहां आम लोगों के लिए दो मिनट रहना भी मुश्किल है.ग्रामीणों का कहना है कि साफ-सफाई और व्यवस्था के नाम पर सथानीय हाट के दुकानदारों से उगाही करते हैं. लेकिन साफ सफाई को लेकर कुछ नहीं किया जाता. यह">https://lagatar.in/sahibganj-school-children-trapped-for-hours-in-a-heavy-jam-on-nh-80/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : एनएच 80 पर लगी भीषण जाम में घंटो फंसे स्कूली बच्चे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp