Sahibganj: नगर थाना से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर स्तिथ हरतिमा मार्केट में सोमवार की रात को एक मोबाइल दूकान का ताला तोड़कर चोरों ने ग्राहक का दिया रिपेयरिंग का मोबाइल, बैटरी इनवर्टर, कंप्यूटर व अन्य समानों की चोरी कर ली. पीड़ित दुकानदार कुंदन कुमार चौरसिया ने बताया कि हर दिन की तरह वह समय पर दुकान बंद कर घर चले गए. सुबह लोगों ने चोरी की घटना फोन से दी. ज्ञात हो कि नगर थाना के आसपास ही कुछ दिन पहले भी महाकालेश्वर धाम व बजरंग बली मंदिर से दानपेटी चोरी हुई थी. लोगों का कहना है कि ज्यादातर क्रेशर मशीन बंद हैं वहां पर काम करने वाले बेरोजगार हो गए हैं. शंका है कि ऐसी स्थिति में वे लोग ही इस तरह की घटना को अंजाम दें रहें हैं.
यह भी पढ़ें:साहिबगंज : जर्जर भवन में विस्फोट से पांच बच्चें गंभीर रूप से घायल
[wpse_comments_template]