Search

साहिबगंज : मौनी अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने उत्तरवाहिनी गंगा में लगाई डुबकी

Sahibganj : मौनी अमावस्या पर बुधवार को साहिबगंज शहर के बिजली घाट व राजमहल प्रखंड में हजारों श्रद्धालुओं ने उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की. शहर के अलावा उधवा, केलाबाड़ी, बड़हरवा, बरहेट, बोरियो आदि जगह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और स्थानीय बिजली घाट, ओझा टोली घाट, सूर्य देव घाट, फेरी घाट, बजरंग घाट, रामघाट, निलकोठी घाट, संगत घाट पर स्नान किया. दान- पुण्य भी किया. मान्यता के अनुसार मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान करने से अमृत के गुण प्राप्त होते हैं यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/minister-shilpi-neha-tirkey-expressed-displeasure-over-the-slow-progress-of-chief-minister-livestock-scheme/">मुख्यमंत्री

पशुधन योजना की धीमी प्रगति पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने जताई नाराजगी
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp