Search

साहिबगंज : गंगा में स्नान करने गए तीन बच्चे डूबे, एक का शव बरामद

Subodh Singh Sahibganj : दो सितंबर की देर शाम गंगा में स्नान करने गए तीन बच्चे डूब गए. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज स्थित निषाद टोला की है. ग्रामीणों ने देर रात तक डूबे बच्चों को ढूंढने का प्रयास किया पर किसी का पता नहीं चला. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिला प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई तो आक्रोशित ग्रामीणों ने महादेवगंज स्थित एनएच 80 को जाम कर दिया और एनडीआरएफ की टीम बुलाने की मांग करने लगे. इस बीच ग्रामीणों ने गंगा नदी में एक शव को तैरते हुए देखा तो उसे बाहर निकाला. बरामद हुए शव की पहचान निषाद टोला के रहने वाले दिलीप पासवान के पुत्र कृष कुमार के रूप में की गई. दो बच्चों की तलाश अब भी जारी है. उनके शव को ढुंढने के लिए एनडीआरएफ की टीम का इंतजार किया जा रहा है. दूसरी तरफ़ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीण सड़क जाम कर प्रशासन से मुआवजा की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि निषाद टोला निवासी मनोज कुमार का 12 वर्षीय पुत्र आदित्य, अरुण कुमार का 16 वर्षीय पुत्र भोला और दिलीप कुमार का 13 वर्षीय पुत्र कृष एक अन्य साथी के साथ दो सितंबर की शाम गंगा नदी में नहाने गए थे. आदित्य, दिलीप और भोला नदी में नहाने उतरे, जबकि उसका दूसरा साथी साइकिल और दूसरे सामान की रखवाली करने ऊपर ही रह गया. काफ़ी देर तक जब तीनों बाहर नहीं आए तो बच्चे ने घबराकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. ग्रामीणों की सूचना पर मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश और अंचलाधिकारी अब्दुस समद मौके पर पहुंचे. सीओ अब्दुल समद ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई है. जल्द ही देवघर से 11 टीम साहिबगंज पहुंचेगी. बताया कि एक किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया और दो किशोरों के शव की खोजबीन ज़ारी है. यह">https://lagatar.in/sahibganj-chief-safety-officer-of-malda-railway-division-reached-sahibganj-railway-station/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : साहिबगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे मालदा रेल मंडल के चीफ़ सेफ़्टी ऑफ़िसर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp