Search

साहिबगंज : चोरी के 6 बाइक के साथ मोटरसाइकिल चोर गिरोह का तीन सदस्य गिरफ़्तार

Sahibganj : बोरियो थाना पुलिस ने चोरी के 6 मोटरसाइकिल के साथ मोटरसाइकिल चोर गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ़्तार किया है. बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने पत्रकारों को प्रेस-कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी. बोरियो थाना प्रभारी ने गुप्त सूचना के आधार पर 26 अगस्त को वाहन चेकिंग चलाया. इस दौरान एक लाल रंग के हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (इंजन नंबर जेए 05 ईसीएच 9 बी 33609) के साथ रांगा थाना क्षएत्र के छोटा महगामा निवासी 22 साल के मजीबुल अंसारी 22 को रोक लिया. पूछताछ के दौरान वो मोटरसाइकिल से संबंधित कोई कागज़ात प्रस्तुत नहीं कर सका. ना ही पुलिस के सवालों का संतोषजनक जवाब ही दिया. जिसके बाद पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल होने के शक के आधार पर उससे पूछताछ शुरु की. पूछताछ में मिली अहम जानकारी के बाद बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप उरांव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने मजीबुल अंसारी की निशानदेही पर गोड्डा जिले के ठाकुरगंगती थाना क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी जोहर उद्दीन अंसारी के घर चार मोटरसाइकिल और पाकुड़ जिले के हीरापुर थाना क्षेत्र के तारापुर निवासी सुदामा साह के घर से एक बाइक बरामद किया. पुलिस बाइक के वास्तविक ऑनर का पता लगाने की कोशिश कर रही है. मौके पर सदर एसडीपीओ राजेंद्र दूबे, बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप उरांव, बोरियो थाना प्रभारी जगन्नाथ पान उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-asi-karthik-oraon-posted-in-borio-police-station-died/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : बोरियो थाना में पदस्थापित एएसआई कार्तिक उरांव का निधन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp