Search

साहिबगंज : हाइवा-टोटो की टक्कर में तीन सवार घायल

Sahibganj: लखीपुर के समीप उधवा-राजमहल मुख्य पथ पर एक अनियंत्रित तेज रफ्तार हाइवा ने टोटो में 31 मई को टक्कर मार दी. जिससे टोटो चालक सहित तीन लोग घायल हो गए. टोटो यात्रियों को लेकर जामनगर जाने के क्रम में हाईवा ने टक्कर मारी. घटना में टोटो चालक नया बाजार के महबूब आलम, सवार जामनगर के तुषार कुमार साह, खरदिघी के नूर इस्लाम शेख घायल हो गए. सभी का इलाज राजमहल अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. हालांकि थाने में किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गई है. थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल ने बताया कि मामले में लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=653697&action=edit">यह

भी पढ़ें:साहिबगंज : नुक्कड़ शव यात्रा निकाल लोगों को नशा के खिलाफ किया जागरूक   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp