Search

साहिबगंज : टायर का पंचर बनाने वाले के बेटे ने नीट परीक्षा में पाई सफलता

डॉक्टर बन देश व समाज की सेवा करना चाहता है इस्तियाक

Sahibganj : बोरियो प्रखंड के मंशूर टोला निवासी मो. इस्तियाक ने ऑल इंडिया मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में सफलता हासिल की है. उसने परीक्षा में 720 में से 654 अंक प्राप्त कर अपने गांव सहित पूरे साहिबगंज जिले का नाम रोशन किया है. उसके पिता जमशेद अली बोरियो बाजार में टायर पंचर बनाने का काम करते हैं. उसी से उनका परिवार चलता है. जबकि मां गृहिणी हैं. जमशेद अली ने बताया कि इस्तियाक बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज रहा है. मैट्रिक परीक्षा में  उसका प्रदर्शन उत्कृष्ट था. इंटर में झारखंड सरकार के आकांक्षा-40 के मेधावी छात्रों में उसका भी नाम था. माता-पिता अपने बेटे की सफलता पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. इस्तियाक डॉक्टर बनकर समाज व देश की सेवा करना चाहता है. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व बहनोई सहायक शिक्षक मुख्तार आलम को दिया. कहा कि जीजा जी शुरू से ही पढ़ाई में उसका मार्गदर्शन करते रहे हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-anupama-singh-got-a-crushing-defeat-in-her-own-stronghold/">धनबाद

: अनुपमा सिंह को अपने गढ़ में ही मिली करारी शिकस्त
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp