Search

साहिबगंज : आईडीएसपी के तहत फार्मासिस्ट, एएनएम को दिया गया प्रशिक्षण

Sahibganj : साहिबगंज के सिविल सर्जन की अध्यक्षता में शुक्रवार को इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम (आईडीएसपी) के तहत बीपीएम, बीडीएम,एलटी, फार्मासिस्ट, एएनएमनिजी हॉस्पिटल के रिपोर्टिंग कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में उन्हें आईडीएसपी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया. साथ ही संचारी रोग से संबंधित बीमारियों के बारे में आईएचआईपी पोर्टल पर कैसे एंट्री करना है, के बारे में जानकारी दी गई. बीमारियों की आरंभिक पहचान कर आईएच आईपीपोर्टल पर रिपोर्ट करने व इसकी सूचना ब्लॉक व जिला स्तर को देने के संबंध में बताया गया.

सिविल सर्जन ने आईएचआईपी पोर्टल पर आंकड़ों की शत प्रतिशत प्रविष्टि करने का निर्देश दिया. कहा कि रिपोर्टिंग शत प्रतिशत नहीं पा जाने पर संबंधित कर्मियों के विरुद्ध नियमानुसार कर्रवाई की जाएगी. डीडीएम तौसीफ अहमद ने हर बिंदु पर जानकारी दी. मौके पर डीपीएम हीना गौरव वर्णमाल, डीपीसी संदीप कुमार, डीडीएम अमित कच्छप, डीपीएमयू कॉर्डिनेटर राजीव रंजन, अमित कुमार, पंकज सोरेन,गोपाल तिवारी, सुमित कुमार, सूरज कुमार आदि उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें राष्ट्रीय">https://lagatar.in/national-khadi-and-saras-mahotsav-inaugurated/">राष्ट्रीय

खादी एवं सरस महोत्सव का शुभारंभ

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp