Sahibganj : 18 सितंबर से शुरु होने वाले पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 2022 के द्वितीय चरण को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहारवा में 6 सितंबर को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. डॉक्टर नवल साहा ने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों के साथ पल्स पोलियो अभियान के विभिन्न पहलुओं की चर्चा करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति का निर्देश दिया. बताया गया कि 18 सितंबर से 20 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान को लेकर पहले दिन सभी केंद्रों पर पल्स पोलियो की दो खुराक पिलाई जानी है. दूसरे दिन 19 सितंबर को डोर टू डोर विजिट करने और तीसरे दिन छुटे हुए बच्चों को उनके घर जाकर पोलियो की दवा पिलानी है. इस मौके पर डब्ल्यूएचओ विकास, बीटीटी रासबिहारी, श्रावण सोरेन, बीएएम प्रताप कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : साहिबगंज : भारत जोड़ो कार्यक्रम को लेकर ज़िला कांग्रेस कमिटी ने की बैठक
[wpse_comments_template]