Sahibganj : आदिवासी छात्रावास के छात्रों ने झारखंड की स्थानीयता के लिए 1932 के खतियान को कैबिनेट से पारित होने की खुशी में 16 सितंबर को कॉलेज गेट से जुलूस निकाल कर जश्न मनाया. ढ़ोल मांदर के साथ जुलूस में शामिल छात्रों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ज़िदाबाद के नारे भी लगाये. आदिवासी मूलवासी संगठन से जुड़े लोग भी जुलूस में शामिल हुए. साथ ही अबीर गुलाल उड़ाकर खुशी ज़ाहिर की. जुलूस कॉलेज रोड, स्ट्रेशन चौक, चौक बाजार, नगर थाना, बाटा रोड होते हुए चैती दुर्गा और जिरवाबाड़ी थाना तक पहुंचा. आदिवासी छात्रावास के नाइक मनोहर टुडू ने कहा हेमंत सोरेन सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है. झारखंड बनने के 22 साल बाद झारखंडियों को उनकी पहचान मिली है. जुलूस में छात्रावास नाइक मनोहर टुडू, सचिव बाबू धन टुडू, पूर्व मंडरो प्रखण्ड, मुखिया सुनील सोरेन, जोसेफ और महिला छात्रावास की छात्राएं शामिल थी. यह">https://lagatar.in/sahibganj-rally-will-be-taken-out-under-the-leadership-of-mla-lobin-hembram/">यह
भी पढ़ें : साहिबगंज : विधायक लोबिन हेंब्रम के नेतृत्व में निकाली जाएगी रैली [wpse_comments_template]
साहिबगंज : 1932 के खतियान खुशी में आदिवासी छात्रों ने मनाया जश्न











































































Leave a Comment