Sahibganj : जिले के बोरियो थाना के सिंघली हिरण टोला गांव में एक आदिवासी महिला ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने 9 मई की सुबह करीब 8 बजे उसका शव घर में साडी के फंदे से झूलता बरामद किया. मृतका का नाम पूजामाल पहाड़िन (35) है. सूचना पाकर बोरियो थाना प्रभारी जगन्नाथ पान सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया. पूछताछ करने पर ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि मृतका के दो बच्चे हैं. उसका पति लुकसमाल पहाड़िया दूसरी शादी कर चुका है. उस महिला को भी एक बच्चा है. दूसरी शादी करने के बाद पति बच्चे व पत्नी समेत फरार है. शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ें : साहिबगंज : पुलिस ने अपहृत किशोर को सकुशल किया बरामद