Sahibganj : मंडरो प्रखण्ड के मिर्जाचौकी साहिबगंज एनएच 80 मुख्य सड़क पर 24 अगस्त की तड़के सुबह फौजदारी चौक के पास स्टोन चिप्स लदे एक ट्रक ने बिजली के खंभे को टक्कर मार दिया. ट्रक के धक्के से पोल क्षतिग्रस्त हो गय़ा. घटना के बाद ट्रक को प्राइवेट पार्किंग में लगाकर ट्रक का ड्राइवर और खलासी मौके से फ़रार हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि तड़के सुबह लगभग तीन बजे के आसपास स्टोन चिप्स लदा ट्रक चेकनाका की ओर जा रहा था. तभी फौजदारी चौक के पास क ट्रेलर को ओवरटेक करने के दौरान ट्रक ने बिजली के पोल को टक्कर मार दिया. ट्रक के धक्के से बिजली का पोल दो हिस्सो में टूट कर तार के सहारे लटक गया. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन घटना के बाद ग्रामीणों को बिजली संकट से कई घंटों तक जूझना पड़ा. यह">https://lagatar.in/sahibganj-there-is-a-lot-of-dirt-in-the-barhait-haat-pada-complex-it-is-difficult-for-people-to-live-due-to-foul-smell/">यह
भी पढ़ें : साहिबगंज : बरहेट हाट पाड़ा परिसर में गंदगी का अंबार, दुर्गंध से लोगों का रहना दूभर [wpse_comments_template]
साहिबगंज : स्टोन चिप्स लदे ट्रक ने बिजली के खंभे को मारी टक्कर, पोल हुआ क्षतिग्रस्त

Leave a Comment