Sahibganj : साहिबगंज जिले के जिरवाबाडी थाना क्षेत्र के जेल गेट के समीप दो बाइक के बीच आपस में टक्कर हो गई. एक बाइक पर तीन युवक सवार थे, जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हैं. घटना मंगलवार सुबह बताई जाती है. घायल युवक कर्णपुरा निवासी मो. राजा अंसारी ने बताया कि उसके पेट में दर्द था वह इलाज के लिए अपने साथी मो. बिलाल व मो. राज के साथ बाइक से सदर अस्पताल साहिबगंज जा रहा था. तभी साहिबगंज मंडल कारा गेट के समीप सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई.
इस दुर्घटना में एक बाइक पर सवार तीनों युवक घायल हो गए. मो. बिलाल को अंदुरूनी गंभीर चोट लगी थी, परन्तु उस वक्त उसे ऐसा कुछ महसूस नहीं हुआ. स्थानीय लोगों की मदद से घायल राजा अंसारी व मो. राज को सदर अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने मो. राज की गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर रेफर कर दिया. इसी बीच बिलाल को पेट में दर्द होने लगा. उसे सूर्या नर्सिंग होम ले जाया गया. उसकी गंभीर स्थिति को देख परिजन उसे एम्बुलेंस से भागलपुर ले जा रहे थे. लेकिन भागलपुर मायागंज गेट के पास उसकी मौत गई. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें : EXCLUSIVE: पेयजल घोटाले की रकम से अफसरों ने उपहार के रूप में लिये जेवर, आइफोन और मैकबुक