Sahibganj : बोरियो थाना क्षेत्र में बुधवार को तालाब में नहाने गए एक ही परिवार के दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. घटना रक्सो पंचायत के ढुढ़वा गांव की है. बताया गया गांव के सांझला हेंब्रम की बेटी रोशनी कुमारी (8 वर्ष) व बेटा सोम हेंब्रम (6 वर्ष) दोपहर में घर में बिना बताए पास के तालाब में नहाने चले गए. नहाने के दौरान दोनों डूब गए. वहां मवेशी चरा रहे गांव चरवाहों की नजर तालाब के पानी में तैरते बच्चों के शवों पर पड़ी. आनन-फानन में उन्हें पानी से निकाला गया. ग्रामीणों की मदद से परिजन दोंनो बच्चों को लेकर बोरियो सीएचसी पहुंचे, जहां डॉ. विनोद कुमार ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सांसद प्रतिनिधि स्टिफन मुर्मू ने सीएचसी पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया. इधर, घटना की सूचना मिलते एसडीपीओ किशोर तिर्की, सीओ विजय हेमराज खलको व थाना प्रभारी रूपक कुमार सिंह ने सीएचसी पहुंचकर घटना की जानकारी ली. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
गोड्डा के कपड़ा व्यवसायी के घर से डेढ़ लाख के कपड़े चोरी
Godda : गोड्डा के प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी (रेडीमेड) शिव कुमार दास के आवास से चोरों ने लाखों रुपए मूल्य के कपड़ों की चोरी कर ली. व्यवसायी का आवास शास्त्री नगर वार्ड नंबर 7 में है. शिव कुमार दास ने बताया कि वह खुशबू ड्रेसेस के नाम से रेडीमेड कपड़ों का थोक कारोबार अपने घर से ही करते हैं. मंगलवार की शाम ट्रांसपोर्ट से दस बंडल माल आया था. माल घर की चहारदीवारी के अंदर कमरे के बाहर रखा हुआ था. सुबह करीब चार बजे जब उनकी नींद खुली, तो देखा कि कुछ कार्टून खुले हुए हैं और सब माल गायब है. उन्होंने बताया कि चोर पड़ोसी के कच्चे घर की दीवार फांदकर उनके घर में घुसे और सामान लेकर निकल गए. कपड़ों का मिलान करने पर पता चला कि चोर करीब डेढ़ लाख रुपए के कपड़े ले गए. सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने जांच-पड़ताल की. पुलिस चोरों की पहचान के लिए घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है.
यह भी पढ़ें : देवघर : रामनवमी पर बाबा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ समेत 2 खबरें