Sahibganj : उधवा प्रखण्ड के राधानगर थाना पुलिस ने 26 अगस्त की देर रात को छापेमारी करते हुए अवैध परिचालन के आरोप में स्टोन चिप्स लदे दो हाइवा को जब्त किया है. राधानगर पुलिस को बरहरवा थाना क्षेत्र के सिरासिन से बिना माइनिंग चालान के दो हाइवा के उधवा की ओर आने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल ने पुलिस बल के साथ बेगमगंज बेल मोड़ के पास दबिश दी. पुलिस ने मौके से चिप्स लदे दो हाइवा को पकड़ा. इस दौरान हाइवा चालकों से माइनिंग चालान और दूसरे ज़रूरी कागजतों की मांग की गई. लेकिन हाइवा चालक कोई भी कागज़ात प्रस्तुत नहीं सका. जिसके बाद पुलिस ने दोनों हाइवा को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई. यह">https://lagatar.in/sahibganj-mid-day-meal-is-on-the-verge-of-closure-in-the-primary-and-middle-schools-of-the-district/">यह
भी पढ़ें : साहिबगंज : जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में बंद होने के कगार पर है मध्यान भोजन [wpse_comments_template]
साहिबगंज : बिना माइनिंग चालान के स्टोन चिप्स लदे दो हाइवा जब्त

Leave a Comment