Search

साहिबगंज : बेकाबू स्कोर्पियो ने पेड़ में मारी टक्कर, दो गंभीर

Sahibganj : बोरियों थाना क्षेत्र के सीतलपुर जेटके के समीप 23 सितंबर की तड़के रात क बजे के करीब एक स्कोर्पियों बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में स्कोर्पियो में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जा रहा कि स्कोर्पियो महगामा से बोरियो आ रही थी. इसी दौरान सीतलपुर जेटके के समीप ड्राइवर की आंख लग गई. जिसके कारण अनियंत्रित होकर स्कोर्पियो पेड़ से टकरा गई. ग्रामीणों की सूचना पर बोरियो पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में घायल महागमा निवासी 40 वर्षीय मदन कुमार राय ऍर 43 वर्षीय शंभू भगत को बोरियो सीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज़ के लिए हायर सेंटर रेफ़र कर दिया गया. पुलिस ने स्कोर्पियो को कब्ज़े में लेकर छानबीन शुरु कर दिया. यह">https://lagatar.in/sahibganj-fine-collected-from-16-drivers-in-vehicle-investigation/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : वाहन जांच में 16 चालकों से वसूला गया जुर्माना [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp