Search

साहिबगंज: अज्ञात अपराधियों ने युवक को मारी गोली,हालत गंभीर

Sahibganj: जिला में अज्ञात अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. यह मामला जिले के बोरियो थाना के देव पहाड़ी के पास हुई है. जहां अज्ञात अपराधियों ने अमरनाथ साह नाम के एक युवक को गोली मार दी. युवक बुरी तरह से घायल है. खबर मिलते ही बोरियो थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अमरनाथ साह को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इसे भी पढ़ें -युवराज">https://lagatar.in/after-5-months-of-birth-yuvraj-singh-showed-the-first-glimpse-of-the-child-also-revealed-the-name/">युवराज

सिंह ने दिखायी बेटे की पहली झलक, जन्म के 5 महीने बाद नाम भी किया रिवील

क्या है मामला

अमरनाथ साह पथरा गांव का रहने वाला है. उसने बताया कि वह अपने मित्र आशीष के साथ बाइक पर सवार होकर साहिबगंज से पथरा गांव जा रह था. इसी दौरान देव पहाड़ी के नजदीक बाइक में सवार दो बदमाशों में गोली चला दी. गोली उसके पेट में लगी. गोली लगने के बाद गाड़ी को तेज कर भागा और स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी जानकारी बोरियो थाना को दी. उसने बताया कि गोली मारने वाले बदमाश को वो देखते ही पहचान लेगा. अमरनाथ शाह ने बताया कि उसका पड़ोस के गांव के दो लोगों से पुराना विवाद चल रहा है. जिससे उनके बीच आपसी दुश्मनी है. साथ ही साह ने बताया कि तीन महीने पहले उन लोगों ने धमकी भी दी थी. इसे भी पढ़ें –रांची:">https://lagatar.in/ranchi-condition-nadeem-injured-in-violence-is-critical-rims-referred-aiims-for-treatment/">रांची:

हिंसा में घायल नदीम की हालत गंभीर, इलाज के लिए रिम्स ने एम्स रेफर किया
   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp