Search

साहिबगंज : चोरी के उद्देश्य से अज्ञात चोरों ने की पेड़ों की कटाई

Sahibganj : उधवा प्रखण्ड में राधानगर थाना क्षेत्र के खसपुरा-मदिया सड़क के किनारे वलन विभाग की तरफ़ से लगे गये चार पेड़ों को 27 अगस्त की रात अज्ञात अपराधियों काट दिया. हालांकि कटे पेड़ की चोरी करने में पराधी नाकाम रहे और मौके पर ही पकटे पेड़ छोड़कर भाग गये. जानकारी के मुताबिक बेशकीमती आकाश मुनी के पेड़ काटे गये. पेड़ की अनुमानित कीमत दो लाख से अधिक बताई जा रही है. कुछ लोग सुबह जब सैर को निकले तो सड़क किनारे कटा पेड़ देखकर स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी. राधानगर थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वही घटना की सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई. यह">https://lagatar.in/sahibganj-325-cans-of-illegal-beer-recovered-from-farakka-express-train/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से अवैध बीयर की 325 कैन बरामद [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp