Search

साहिबगंज : शटर-कटर चोर गिरोह की तलाश में आई यूपी पुलिस खाली हाथ लौटी

Sahibganj : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की सैदपुर थाना पुलिस शटर-कटर गिरोह की तलाश में उधवा प्रखंड के राधानगर थाना पहुंची. यूपी पुलिस की टीम दो दिनों तक डेरा डालने के बाद 8 सितंबर की शाम खाली हाथ ही वापस लौट गई. 17 फरवरी को सैदपुर थाना क्षेत्र के यूनियन बैंक में शटर काट कर 50 लाख रुपए की चोरी की घटना को अंज़ाम दिया गया था. मामले में तीन को नामज़द आरोपी बनाया गया था. तीनों राधानगगर थाना क्षेत्र के पियारपुर गांव के रहने वाले हैं. सैदपुर में तीनों आरोपी किराये का रूम लेकर रह रहे थे. और मौका देखकर वारदात को अंज़ाम दिया था. तीनों आरोपियों की तलाश में गाज़ीपुर पुलिस राधानगर पहुंची थी. दो दिनों के मशक्कत के बाद भी कोई भी रोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा. जिसके बाद खाली हाथ ही यूपी पुलिस की टीम को लौटना पड़ा. छापेमारी टीम में सैदपुर पुलिस के उप निरीक्षक आगम दास, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार यादव, यशवंत सिंह, बच्चे लाल यादव आदि थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-sp-reprimanded-the-increasing-incidents-of-theft-in-crime-meeting/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : एसपी ने क्राइम मीटिंग में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर लगाई फटकार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp