Sahibganj : ज़िले में अब पशुओं को चिकित्सा के लिए वेटनरी अस्पतालों तक आने की ज़रूरत नहीं. वेटनरी डॉक्टर अब घरों पर जाकर पशुओं का उपचार करेंगे. इसके लिए सभी 9 प्रखंडों के वेटनरी अस्पतालों के चिकित्सकों को बाइक एंबुलेंस मुहैया कराया गया. उपायुक्त रामनिवास यादव ने 20 अगस्त को समाहारणालय परिसर से सभी 9 प्रखंडों के पशु चिकित्सकों को बाइक एंबुलेंस के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उपायुक्त ने बताया कि चिकित्सको के पास कोई वाहन ना रहने के कारण पशुओं की चिकित्सा में परेशानी आती थी. लेकिन अब चिकित्सक लोगों के घरों तक जाकर बीमार पशुओं को जल्दी और बेहतर चिकित्सा दे सकेंगे. बाइक एंबुलेंस के साथ सभी चिकित्सकों को ज़रूरी उपकरण और किट भी मुहैया कराया गया है. उपायुक्त ने बताया कि नीति आयोग के निर्देश के आलोक में ये पहल की गई है. मौके पर अपर समाहर्ता विनय मिश्र, गव्य विकास एवं पशुपालन पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-organized-workshop-for-coordinator-and-cook-assistant-under-pm-nutrition/">यह
भी पढ़ें : साहिबगंज : पीएम पोषण के तहत संयोजिका एंव रसोईया सह सहायिका के लिए कार्यशाला का आयोजन [wpse_comments_template]
साहिबगंज : अब बाइक एंबुलेंस से घर पर पहुंचकर पशुओं की चिकित्सा करेंगे वेटनरी डॉक्टर

Leave a Comment